Bhadohi

Mar 14 2023, 17:07

*पारा पहुंचा 33 डिग्री के पार , लोग परेशान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। सूर्यदेव की ताप से गर्मी में वृद्धि होती जा रही है। तीखी धूप में पड़ते ही साइकिल सवार हतास हो जा रहें हैं। गर्मी का बढ़ा तेवर लोगों को चिंतित करने लगा है। गर्मी से राहत पाने की चाह में लोग जमकर गन्ना जूस, मठ्ठा,दही, खीरा - ककरी व लस्सी का सेवन कर रहे हैं। चल रहा पछुआ हवा व तीखी धूप की बेचैनी बढ़ जा रही है।

सुबह- शाम हल्का ठंड व दिन में तीखी धूप से लोग बीमार पड़ जा रहे हैं। महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ राहुल की माने तो मौसम की दोहरी मार से बचना है तो सेहत के प्रति विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। सावधानी बरतने की जरुरत है। दिन - रात के तापमान में काफी बदलाव आ रहा है।

मौसम विभाग पर गौर करें तो रात्रि में न्यूनतम तापमान 15 तक पहुंच जा रहा है। जबकि दिन में तीखी धूप के बीच 33.4 पार हो गया। जबकि न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दस किसी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चला।

मौसम में इतना - चढ़ाव सेहत पर भारी पड़ रहा है। गर्मी का प्रकोप बढ़ा नहीं कि बिजली विभाग ने रंग दिखाना शुरू हो दिया है। खुले आसमान तले काम करने वाले श्रमिकों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

Bhadohi

Mar 14 2023, 15:58

ट्रांसफार्मर को नहीं घेरने से खतरा



*नितेश श्रीवास्तव*

भदोही। नगर के बालीपुर गेस्ट हाउस के सामने तहसील रोड पर स्थापित ट्रांसफार्मर हादसे का सबब बना हुआ है। उसके खुले होने के साथ ही झाड़ झंखाड़ से ढका हुआ है। आए दिन उसमें करंट उतरता है।

मोहल्ले के लोगों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर को स्थापित करते समय विरोध करने पर चबूतरा तो बनवा दिया गया था, लेकिन लोहे से उसे नहीं घेरा गया। इसके कारण आसपास उगी झाड़ झंखाड़ उस पर चढ़ गई है। सड़क किनारे होने के कारण पशु आए दिन वहां पहुंच जाते है। बिजली का करंट उतरने से हादसे की आशंका बनी रहती है।

Bhadohi

Mar 14 2023, 13:46

*छात्र संघ चुनाव स्थगित होने के बाद आक्रोशित छात्र नेताओं ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।  भदोही जिले के ज्ञानपुर नगर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव 2023- 24 के लिए चुनाव अधिकारी डॉ रश्मि सिंह द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किया गया और 24 मार्च को छात्र संघ चुनाव होना था किंतु 14 मार्च को नामांकन पत्र विक्रय के दिन छात्र संघ चुनाव का स्थगन आदेश मिलने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया , इस सम्बंध में जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि लायन आर्डर को देखते हुए अग्रिम आदेश तक छात्र संघ चुनाव को स्थगित किया जाता है और कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।


बता दें कि ज्ञानपुर नगर स्थित काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेताओं के आंदोलन के बाद छात्र संघ चुनाव की 4 मार्च को महाविद्यालय प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा सहमति बनाए जाने के बाद छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित की गई थी। जिसमें 14 मार्च को नामांकन पत्र वितरण, 15 मार्च को नामांकन, 16 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच ,17 मार्च को नामांकन पत्र वापसी एवं 24 मार्च को चुनाव कराने के साथ ही 3 बजे के बाद मतगणना कराया जाना था ।


किंतु आज 14 मार्च को नामांकन पत्र विक्रय के दिन ही जिला प्रशासन द्वारा लायन आर्डर एवं प्रशासन मुहैया न कराने की अक्षमता दिखाते हुए चुनाव को अग्रिम आदेश तक जिलाधिकारी के आदेश पर स्थगित करने का आदेश जारी हुआ। जिसकी जानकारी छात्र नेताओं को हुई तो आक्रोशित छात्र नेताओं ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर नारेबाजी के साथ कलेक्ट्रेट का घेराव किया और अपने हक की लड़ाई लड़ने व न्याय पाने के लिए आंदोलन करने की चेतावनी दी।

बता दें कि लगातार छात्र नेताओं के आंदोलन के बाद जिला प्रशासन व कालेज प्रशासन द्वारा छात्र संघ चुनाव कराने का आश्वासन दिया था और उसी आश्वासन के क्रम में छात्र संघ चुनाव की घोषणा की गई थी किंतु अचानक छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के बाद छात्र नेताओं में आक्रोश बढ़ गया जिसे देखते ही आज सुबह से ही महाविद्यालय परिसर में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है l

Bhadohi

Mar 14 2023, 11:50

*छात्रसंघ चुनाव को डीएम ने किया स्थगित*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर ज्ञानपुर छात्रसंघ चुनाव स्थगित कर दिया गया है। सोमवार को पूरे दिन तैयारियां चल रही थी। मंगलवार से नामांकन पत्रों की बिक्री होनी थी। इस , देर शाम भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी ने चुनाव स्थगित कर दिया। जानकारी के बाद छात्र नेताओं में मायूसी छा गई।

बता दें कि चुनाव को गत माह डीएम को पत्र लिखा गया था। उनके आदेश पर चार मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। 24 मार्च को 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री,15 मार्च को नामांकन पत्रों को जमा करने 16 मार्च को नामांकन पत्रों, दस्तावेजों की जांच के बाद वैद्य प्रत्याक्षियों का ऐलान किया जाना था। जबकि 17 मार्च को नाम वापसी तथा 24 मार्च सुबह आठ सुबह से दो बजे तक महाविद्यालय परिसर में मतदान होगा व उसी दिन दोपहर में तीन बजे के बाद मतगणना सम्पन्न कराई जानी थी। आचार संहिता भी लागू कर दी गई थी।

सोमवार को पूरे दिन चुनाव प्रक्रिया संपादित कराने को लेकर तैयारियां चल रही थी। देर शाम डीएम ने चुनाव स्थगित कर दिया। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए चुनाव अभी कराया जाना संभव नहीं है। इतना ही नहीं, सूबे के अन्य जनपदों में भी चुनाव नहीं हो रहा है। ऐसे में केएनपीजी काॅलेज छात्रसंघ चुनाव को अनिश्चितकालीन काल के लिए स्थगित किया गया है। उधर, प्राचार्या डॉ पीएन डोंगर ने बताया कि चुनाव स्थगित करने का आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है उसका अनुपालन कराया जाएगा।

Bhadohi

Mar 13 2023, 19:02

*इन्फ्लूएंजा पर उत्तर प्रदेश में जारी होगा अलर्ट*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। एच3 एन 2 इन्फ्लूएंजा के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रदेश में भी स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। 

हरियाणा और कर्नाटक में इन्फ्लूएंजा के चलते दो मौतों के बाद केंद्र ने उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी आधार पर सभी जिलों को गाइड लाइन जारी करने की तैयारी है‌। इस फ्लू से बचाव के सबसे कारगर साधन कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही बताया जा रहा है। सभी अस्पतालों को एच 3 एन 2 इन्फ्लूएंजा को अलर्ट किया जा रहा है।

 राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में इन दिनों खांसी, जुकाम, बुखार, दस्त,पेट खराब होने के मामले तेजी से बढ़ रहें हैं। यही लक्षण एच 3 एन 2 इन्फ्लूएंजा के भी है। हालांकि अभी ऐसे मरीजों का इलाज सामान्य फ्लू के मरीजों की दर्ज पर ही किया जा रहा है।

 महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य लिली सिंह का कहना है कि केंद्र के निर्देशों के क्रम सभी जिलों को दिशा - निर्देश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन ही बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है। सर्दी, जुकाम, बुखार, सहित, अन्य लक्षण वाले लोग भीड़ - भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें

संक्रमण के शिकार लोगों को एहतियाती की जरुरत

जिन लोगों को सर्दी, जुखाम, बुखार, गला खराब होने जैसी शिकायत हैं उन्हें बचाव की जरूरत है। 

उन्हें परिवार के दूसरे सदस्यों से अलग रखा जाए। खासतौर से बच्चों और बुजुर्गो को लेकर सावधानी बरतें। डॉ लिली सिंह का कहना है कि यह ज्यादा खतरनाक तो नहीं है लेकिन खांसी, छींकने, भीड़ जाने से इसका प्रभाव तेजी से होता है।

 जरुरी है कि लोग मास्क का प्रयोग करें, दूरी बनाकर रखें और हाथ धोते रहें। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को भी अलर्ट किया जा रहा। उन्हें प्रर्याप्त मात्रा में दवाएं, आक्सीजन व बेड व्यवस्था रखने को कहा जा रहा है।

Bhadohi

Mar 13 2023, 17:53

*यूथ-20 समिट के आयोजन हेतु आज महाविद्यालय में वाद-विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी भदोही के निर्देशानुसार सोमवार को केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर -भदोही में यूथ 20 सम्मेलन के संदर्भ में पूर्व-निर्धारित दो थीम क्रमशः “इम्पोर्टेंस ऑफ़ हेल्थ, वेल्बीइंग एंड स्पोर्ट्स इन यूथ” एवं “स्किल इंडिया इनिसिएटिव फाॅर यूथ” पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन आदरणीय प्राचार्य डॉक्टर पी. एन. डोंगरे के उद्बोधन के द्वारा किया गया।

प्रथम थीम पर केंद्रित कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन डॉक्टर मोहम्मद अज़हरुद्दीन अंसारी, डॉक्टर रवि कुमार यादव और डॉक्टर निधि खन्ना के द्वारा किया गया। “इम्पोर्टेंस ऑफ़ हेल्थ, वेल्बीइंग एंड स्पोर्ट्स इन यूथ” विषय के वाद-विवाद प्रतियोगिता के निर्णायकमंडल में डॉक्टर रविन्द्र कुमार पाण्डेय, डॉक्टर आनंद कुमार एवं डॉक्टर इन्ग्लेश रहे।

जिसमे प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर क्रमशः पूजा पाण्डेय एवं अशफ़ाक अहमद ने प्राप्त किया| इसके पश्चात् द्वितीय थीम “स्किल इंडिया इनिसिएटिव फाॅर यूथ” पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता का संचालन एवं आयोजन डॉक्टर विपुल कुमार और डॉक्टर शेफाली सिंह के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर सौम्या मिश्रा, डॉक्टर विवेक कुमार एवं डॉक्टर निधि खन्ना रहें , जिसमे प्रथम एवं द्वितीय स्थान क्रमशः मौर्या चंचल राकेश एवं रोजी बनो रहीं |

“इम्पोर्टेंस ऑफ़ हेल्थ, वेल्बीइंग एंड स्पोर्ट्स इन यूथ” विषय के वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों के यूथ 20 समिट में प्रतिभाग करने हेतु 24 मार्च को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ भेजा जायेगा जबकि “स्किल इंडिया इनिसिएटिव फाॅर यूथ” विषय के वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को यूथ 20 समिट में प्रतिभाग करने हेतु छह अप्रैल को भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान, कानपुर में भेजा जायेगा |

Bhadohi

Mar 13 2023, 17:52

*महिला सम्बंधित अपराध में भदोही पुलिस की त्वरित कार्यवाही*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत आवेदिका की मूक बधिर, मंदबुद्धि पुत्री उम्र करीब 26 वर्ष के साथ आरोपी द्वारा छेड़खानी व लज्जा भंग करने की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-53/2023 धारा-354क,354ख भा0द0वि0 व 3(2)va एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गयी।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस टीम द्वारा तत्काल गंभीरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए महज कुछ ही घंटे के अंदर उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विजय कुमार यादव पुत्र जटाशंकर यादव निवासी ग्राम बसपरा मोढ थाना व जनपद भदोही को मोढ चौराहा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व पीड़िता द्वारा दिए गए बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आने पर विधिक कार्यवाही करते हुए पंजीकृत अभियोग में धारा- 376 भा0द0वि0 व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी करते हुए अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया।

महिला सम्बंधित अपराध के आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार सख्त वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Bhadohi

Mar 13 2023, 16:34

*राहगीरों से मोबाइल छिनैती/लूट करने वाला लूटेरा चढ़ा पुलिस के हत्थे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। तीन मार्च को थाना भदोही पर आवेदक द्वारा सूचना दिया गया कि रास्ते में मोबाइल से बात करने के दौरान पल्सर मोटरसाइकिल सवार अज्ञात उचक्के ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया है।

सूचना के आधार पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-52/23 धारा-356 तरमीम 392 भा0द0वि0 पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व लूटेरे की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गए। उक्त निर्देश के क्रम में दिनांक-12.03.2023 की रात्रि में थाना भदोही पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से साक्ष्य संकलित करते हुए छिनैती/लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे अरशद उर्फ सद्दाम पुत्र इजहार निवासी महबूबपुर थाना व जिला भदोही को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है ।

गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय लुटेरे के कब्जे से थाना स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत मोबाइल छिनैती/लूट की घटना से सम्बंधित मोबाईल फोन आईफोन कीमती करीब ₹35,000/- व लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मोबाइल छिनैती की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया। गिरफ्तारशुदा लुटेरे के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच सहित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तारशुदा लूटेरे का नाम व पता-

अरशद उर्फ सद्दाम पुत्र इजहार निवासी महबूबपुर थाना व जिला भदोही

गिरफ्तारी का स्थान- विवेकानंद चौराहा ,दिनांक- 12.03.23 समय- 21.30 बजे

अनावरण मुकदमा-

1-मु0अ0सं0 52/23 धारा 392/411 भादवि थाना भदोही जनपद भदोही

यह हुई बरामदगी-

1. मोबाइल I PHONE कीमती लगभग ₹35,000/- (35 हजार रुपये)

2. लूट की घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

उ0नि0 प्रमोद कुमार राय (प्रभारी चौकी कस्बा) , हे0का0 सैयद मुस्लिम अली, हे0का0 वकालत अन्सारी

Bhadohi

Mar 13 2023, 14:59

*बारिश में रोपे जाएंगे 10.50 लाख पौधे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में वन विभाग जुट गया है। जुलाई से सितंबर तक बारिश के सीजन में करीब 10 लाख 50 हजार पौधे रोपे जाएंगे।

इसमें अकेले वन विभाग साढ़े तीन लाख पौधे लगाएगा। इसके अलावा 21 से अधिक विभाग पौधरोपण करेंगे। इसके लिए ज्ञानपुर, औराई और डीघ की नर्सरी में पौधे तैयार हो रहे हैं।पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए हर साल पौधे रोपे जाते हैं। बारिश के सीजन में होने वाले पौधरोपण की तैयारी वन विभाग ने अभी से शुरू कर दी है।

अभी तक पौधरोपण का लक्ष्य शासन ने तय नहीं किया, लेकिन विभाग ने 10 से साढ़े 10 लाख पौधे लगाने की कार्ययोजना तैयार कर ली है। डीएफओ नीरज आर्या ने बताया कि वन विभाग तीन लाख 50 हजार पौधे लगाएगा। सात लाख पौधे दूसरे विभाग लगाएंगे। उन्होंने बताया कि करीब 13 लाख 59 हजार पौधे तैयार रखने का लक्ष्य मिला है। उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में पौधरोपण का कार्य तेजी से किया जाता है। इससे पौधे सूखने का डर नहीं रहता है।

जिले के पुलिस विभाग, पंचायती राज, ग्राम विकास, ग्राम प्रधान, श्रम विभाग आदि सहित कुल 21 विभागों को वन विभाग की ओर से मानसून सत्र में पौधे निऱ्शुल्क दिया जाता है। इनमें सागवान, नीम, पीपल, बरगद, शीशम, आम, जामुन, अनार, इमली, सइजन, अमरूद आदि प्रजातियों के पौधे शामिल होते हैं। इसके अलावा विभाग स्कूलों में भी पौधे देता है।

Bhadohi

Mar 13 2023, 13:10

जिले में कल से मौसम में होगा बदलाव, हो सकती है बूंदाबांदी


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भगवान भास्कर की किरणों आगामी दिनों में और तल्ख होंगी। ऐसे में तैयार सरसों की फसल को निपटाने के साथ ही गेहूं की सिंचाई न करें तापमान बढ़ने से आकाश में बादलों की आदम होगी। गरज- चमक के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है।

जिला कृषि मौसम अधिकारी सर्वेश बरनवाल ने बताया कि दिन में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ेगा। पछुआ हवा नौ किलोमीटर घंटे की रफ्तार से बहेगी। दिन का तापमान 32 से 36 डिग्री के बीच और रात का तापमान 15 से 19 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। कहा कि सरसों की पक चुकी फसल की कटाई और आलु की खुदाई शीघ्र कर लें।